लाभार्थियों को वितरित किया गया पोषाहार
कुरारा-हमीरपुर। स्थानीय विकास खंड सभागार में आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियो का सम्मान कार्यक्रम व पोषण ट्रैकर तथा जियो टैगिंग के सम्बंध में जानकारी दी गई। तथा लाभार्थियों को पोषाहार का वितरण किया गया। बाल विकास विभाग परियोजना कुरारा के तत्वाधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें ब्लाक कोर्डिनेटर दीपक व ब्लाक एसोसिएट कविता वर्मा द्वारा पोषण ट्रैकर तथा जियो टेंगिंग के सम्बंध में बिस्तार से जानकारी दी गई।
तथा गांवो से आये लाभार्थियों को पोषाहार का वितरण किया गया तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी शशिप्रभा व आईएसबी शिवनरेश द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र की आधा सैकड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही। वही मुख्य सेविका मीना ठाकुर, सहित कार्यकत्र्री रजनी दीक्षित, उर्मिला सिंह, बीनू यादव, अनुराधा,पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।