रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक संपन्न
हमीरपुर। उप्र. रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत जिला संचालन समिति की बैठक जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान जनपद में जघन्य हिंसा की शिकार महिलाओं/बालिकाओं को तात्कालिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कुल 12 प्रकरणों पर विचार विमर्श कर प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकरणों में नियमानुसार परीक्षण कर एफआईआर की धारा, मेडिकल रिपोर्ट, चार्जशीट तथा न्यायालय के निर्देशानुसार/केस स्टेटस के अनुसार पीड़िताओं को समयबद्ध ढंग से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी ना की जाए।
पुराने प्रकरणों में वर्तमान स्थिति एवं मा कोर्ट स्टेटस के अनुसार कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा. नागेंद्र नाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके सिंह , वरिष्ठ कोषाधिकारी दिनेश कुमार, अभियोजन अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार मदान, पीडी साधना दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।