28 क्वाटर देशी शराब सहित एक गिरफ्तार
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट तिराहे पर बीती रात अवैध शराब लेकर जा रहे ग्रामीण को चैकी पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। वही आरोपी का चालान किया गया है। क्षेत्र के हरौलीपुर चैकी इंचार्ज विनेश गौतम अपने हमराह रीतेश मौर्य के साथ मिश्रीपुर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी जरिये मुखबिर जानकारी मिली कि एक व्यक्ति बोरी में देशी शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहा है।
तब जाकर दविश दी गई तो उमराहट तिराहे के पास हरौलीपुर गांव निवासी अनिल शुक्ला पुत्र श्याम बाबू शुक्ला बोरी में देशी शराब के क्वार्टर लिए जा रहा था। उसको रोककर बोरी की तलाशी ली गई तो देशी शराब झूम के 28 क्वार्टर बरामद हुए। उसने बताया कि बिक्री के लिए जा रहा था। वही अवैध शराब रखने के आरोप में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया है।