हटाया गया अतिक्रमण, कुछ अतिक्रमण करने वाले पर प्रशासन की रही मेहरबानी
बांदा,संवाददाता। जनपद के बबेरू कस्बे पर आज अतिक्रमणकारियों के ऊपर प्रशासन का बुलडोजर चला है। जिसमें 5 दिन पहले से नगर पंचायत के द्वारा अतिक्रमण हटवाए जाने को लेकर एलाउंसमेंट व मुनादी करवाई गई थी, जिसमें देर शाम प्रशासन के द्वारा कस्बे का अतिक्रमण हटवाया गया।
वही कुछ अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की मेहरबानी देखने को मिली हैं। मामला बांदा जनपद के बबेरू कस्बे का हैं, जहां पर बबेरू को उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बबेरू कस्बे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें बबेरू कस्बे के रामलीला मैदान से शुरुआत कर कमासिन रोड, मुख्य चैराहा अतर्रा रोड पर समाप्त किया गया।
जिसमें नालियों के बाहर के अतिक्रमण को गिराया गया,जिसमें प्रशासन के द्वारा बुलडोजर से नालियों के बाहर टीन व छप्पर को हटवाया गया हैं। वहीं कुछ अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन मेहरबान रहा हैं। कुछ व्यापारियों का टीन व छप्पर बुलडोजर से तहस-नहस करवा दिया गया।
गरीब व्यापारी प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि हमारे सामने कई अतिक्रमण को नही हटवाया, हम लोग कहते रहे कि हटा लेंगे, लेकिन हमारा नुकसान कर दिया गया। जबकि नालियों के बाहर का हमने पहले अतिक्रमण को हटवा लिया था।
वही अतिक्रमण के समय हजारों की संख्या में लोग तमाशबीन बने रहे, जिससे भीड़ को काबू करने के लिए बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने के समय मौजूद रहे, इस मौके पर बबेरू नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रामबरन यादव, वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार, लेखपाल राजेंद्र द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक,अरुण कुमार पाठक सहित भारी संख्या में पुलिस बल व नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे हैं।