महिला ने थाने में दिया शिकायती पत्र
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा के भौलीं रोड निवासी महिला ने पुत्र बधू से परेशान होकर पुलिस की शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। कस्बा के भौली रोड़ निवासी सुशीला पत्नी सियाराम यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरे पुत्र देवेंद्र की शादी 22 वर्ष पहले बाँदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के नान्दादेव गांव की ममता के साथ हुई थी।
इसके गलत आचरण के चलते देवेंद्र ने आत्महत्या कर ली थी। ममता के एक पुत्र व तीन पुत्रियां है। मेरे पुत्र की मौत के बाद भी इसके कार्य मे कोई बदलाव नही आया। यह आये दिन हम लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट करती हैं। तथा अपने घर में बाहरी लोगों को बुलाती है।
तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती रहती है। इसके कृत्य से हम लोग परेशान हैं। बीती शाम उसने हम लोगो को मारापीटा तब हमने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने उसको समझा कर चली गई। पीडित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर पुत्र बधू ममता के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग थाना पुलिस से की है।