वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। आज कोतवाली नगर द्वारा वारंटी अभियुक्त जगदीश यादव पुत्र शिवशकंर निवासी यमुना सागर रोड चैरा देवी मन्दिर के पास (राजनारायण यादव नगर) थाना कोतवाली नगर जनपद हमीरपुर सम्बन्धित केस नं. 98/19 असं. 172/2018 राज्य बनाम जगदीश यादव धारा 135 वि. अधि. थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार हुये अभियुक्त जगदीश यादव पुत्र शिवशकंर निवासी यमुना सागर रोड चैरा देवी मन्दिर के पास (राजनारायण यादव नगर) थाना कोतवाली नगर जनपद हमीरपुर है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नीरज कुमार, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, आरक्षी रूपेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, महिला आरक्षी रिचा यादव शामिल रही।