गांव के विकास कड़ी हैं ग्राम प्रधानः अयोध्या सिंह
. बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने बबेरु ब्लाक के ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ की बैठक
बबेरु। बबेरू विकास खंड कार्यालय पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा बबेरू ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई है। जिसमें बबेरू खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत मौजूद रहे विकास कार्यों पर चर्चा कियाएवही ग्राम प्रधानों के द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष से अपनी अपनी समस्याओं को भी साझा किया है।
बांदा जनपद के बबेरू खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल के द्वारा बबेरू ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी के साथ हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा कियाएविकास कार्य को गुणवत्ता के साथ करवाने के लिए जोर दिया है।
विकास बोर्ड के अध्यक्ष से ग्राम प्रधानों के द्वारा गांव की समस्याएं ग्रामीणों की समस्याएं को अवगत करायाएगांव में सफाई कर्मचारी न होने की वजह से ग्राम प्रधानों ने विकास बोर्ड के अध्यक्ष से सफाई कर्मचारियों की भर्तियों की मांग किया हैएवही बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल के द्वारा बताया गया किएगांव की विकास की कड़ी ग्राम प्रधान हैएऔर ग्राम प्रधान सचिव से मिलकर गांव का विकास करते हैंएइस बीच क्या कठिनाइयां समस्या आती है इसको लेकर हमारे द्वारा सभी ब्लाकों पर ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ बैठक कर रहेएताकि बुंदेलखंड विकास बोर्ड की तरफ से गांव की समस्या और विकास कार्य में क्या बाधा आ रही है!
उस को जानने का प्रयास कर रहे हैंएताकि गांव की समस्या बुंदेलखंड की समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएएऔर वह विकास करवाया जाएएइसी उद्देश्य को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव ब्लाक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी के साथ एक बैठक किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रभात द्विवेदीएब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेलएविवेकानंद गुप्ता भाजपा जिलामंत्रीएराजा दीक्षित मण्डल अध्यक्षएप्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल एग्राम प्रधान रामबिसुन श्रीवासएमुलायम सिंह यादवएहरिकल्याण सिंहएरामबरन सिंहएगिरजाकांत तिवारीएशिवकुमारएकमलकिशोरएकमलेश वर्माएनीलेंद्र सिंहएसुनील यादवएअकबर हुसैनएमुबीन खानएमनोज वर्माएसावित्री देवीएनिरजा सिंहए मानसिंहएकौशल किशोरएसचिव सत्येंद्र सिंहए अजय पटेलएडाण्अजय सिंहए अर्जुन सिंहएरश्मि देवीएअजयपालएभवानी सिंहएशिवलालएकमल कुमारएराकेश कुमारएरितिक रोशनए सचिनए अरविंद सहित सभी ग्राम प्रधान व सभी सचिव मौजूद रहे।