डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
हमीरपुर। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दरियापुर में विभिन्न कक्षाओं में छात्रों के प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रों को प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा पारदर्शिता पूर्ण ढंग से संपन्न करायी जाए।
प्रश्नपत्र बनाने, रखने एवं परीक्षा केंद्र पर लाने ले जाने हेतु सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दरियापुर में कक्षा 06 से लेकर 11वीं तक की कक्षा में प्रवेश हेतु यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है।
सभी कक्षाओं हेतु 70-70 रिक्तियां हैं। अब तक कुल 365 छात्रों द्वारा अपना नामांकन कराया जा चुका है। प्रवेश परीक्षा 10 मई 2022 को संपादित होगी। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि है।
06 मई है। प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र तीन सेट तथा 4 सीरीज में बनाए जाएंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विकास, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर, बीएसए कल्पना जायसवाल, डायट प्राचार्य तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।