पैसे के लेनदेन में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा के वार्ड 8 निवासी ने साथी से विबाद होने पर बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट करने की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बे के वार्ड 3 निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामकृपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती रात मंगल लाइट के यहां रात में काम कर रहे थे। साथ ही में चकोठी गाँव निवासी साहिल पुत्र कृष्णगोपाल काम कर रहा था।
उससे पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद होने पर उसने फोन करके अज्ञात लोगों को बुला लिया जिन्होंने मेरे साथ मारपीट की। वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।