30 इंजीनियरिंग छात्र.छात्राओं को मिली नौकरी

बांदाएसंवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 30 छात्र.छात्राओं को नौकरी मिली है। प्राइवेट कंपनी में उनका इंजीनियर पद पर चयन हुआ है। ये सभी यहां राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में लखनऊ की टेक्सट्रॉन टेक्नालाजिस्ट प्राइवेट कंपनी ने यहां इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिकल तथा सिविल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र.छात्राओं का साक्षात्कार लेकर चयन किया है।
उन्हें जॉब लेटर भी सौंप दिया गया। चयनित छात्र.छात्राओं में जैनब फात्माए दिव्याए अनुपम सचानए शिवमए आदित्य गुप्ता आदि शामिल हैं।
प्रधानाचार्य आशीष गुप्ता और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी कुल भाष्कर सिंह ने चयनित छात्र.छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक के व्याख्याता फूलचंद्रए श्यामपालए प्रवीण दीक्षित भी मौजूद रहे।