दो शातिर चोर चोरी के माल सहित गिरफ्तार
हमीरपुर। अवगत कराना है कि वादी प्रताप सिंह राजपूत निवासी ग्राम बरेली थाना मझगवां द्वारा थाना पर लिखित सूचना दिया गया कि 4 अप्रैल को रात्रि के समय वादी के घर चोरी हो गई है। जिसके संबंध में वादी द्वारा एक नामजद व दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर मुअसं. 36/22 धारा 457/380/411 भादसं पंजीकृत किया गया। थाना मझगवां पुलिस द्वारा घटना से संबंधित दो नफऱ अभियुक्तगण रिंकल राजपूत पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम बरेल थाना मझगवां जनपद हमीरपुर हाल पता ग्राम बरौली खरका थाना चिकासी जनपद हमीरपुर के कब्जे से 14 हजार रूपये व घटना मे प्रयुक्त किया गया एक अदद मोबाइल सैमसंग नीला रंग तथा अभियुक्त रामबरन राजपूत पुत्र किलौरी निवासी ग्राम गौहानी पनवाङी जनपद हमीरपुर के कब्जे से 15 हजार रूपये नगद बरामद किया गया तािा साथ ही मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त की गयी एक वैगनार कार सफेद रंग बिना नम्बर की बरामद की गयी तथा अभियुक्त रिंकल के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर तथा दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की गयी।
जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मुअसं. 4522 धार 325 आम्र्स एक्ट बनाम रिंेकल राजपूत उपरोक्त के विरूद्व पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो के कब्जे से 29 हजार रूपये, एक मोबाइल, एक वैगनार कार, एक नाजायज तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गुलाब सिंह, मुआ. ब्रजेन्द्र सिंेह, आ. हिमांशु प्रताप गौतम, आरक्षी गणेश भदौरिया, माआ. सोनी यादव शामिल रहे।