बंद कमरे में मिला युवक का शव
बांदा,संवाददाता। कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पड़ोसियों के मुताबिक युवक शराब का लती था।
इस कारण उसकी पत्नी बच्चों के साथ तीन साल से अलग रह रही थी। वहीं रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह पता चल सकेगी।
कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में मजदूरी करने वाला राजा शुक्ला (37) पुत्र रामशरण किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी व बच्चे दिल्ली रिश्तेदारी में रह रहे हैं।
मंगलवार को बंद कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राजा शुक्ला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटी पिंकी ने बताया कि पिता शराब के लती थे। इस कारण अक्सर मां के साथ मारपीट करते थे।
पिंकी के मुताबिक वह इंटर की परीक्षा देने के लिए बरसड़ा गांव में मामा के घर आई थी। दूसरी ओर मृतक के भांजे विजय ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले मामा राजा शुक्ला ने साढ़े पांच लाख में प्लाट बेचा था।
सारा पैसा मामी ने नशे की हालत में मामा से ले लिया था। क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। जल्द ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार का कहना है कि फिलहाल मौत का कारण अधिक शराब पीना ही लग रहा है।