कस्बा सुमेरपुर में सदगुरू नेत्र जांच केंद्र का हुआ शुभारम्भ
सुमेरपुर-हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट तथा सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सतगुरू नेत्र जांच केन्द्र का शुभारम्भ हाईवे में निरीक्षण भवन के सामने समारोह पूर्वक किया गया।
ताकि गरीब असहाय नेत्र रोगी जानकी कुण्ड चित्रकूट की आवाजाही से बचकर सुमेरपुर में ही उपचार का लाभ हासिल कर सकें। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अखंड परम धाम सुमेरपुर के व्यवस्थापक स्वामी सत्यप्रकाश, सीडीपीओ प्रेमवती परनामी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत पालीवाल, गणेश सिंह विद्यार्थी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए जानकी कुण्ड नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट (सामुदायिक नेत्र विभाग) के प्रबंधक डाक्टर विजय सिंह ने बताया कि जानकी कुण्ड नेत्र चिकित्सालय लम्बे समय से लोगो को रोशनी देने का काम कर रहा है, यूपी और एमपी में अब तक 70 नेत्र जांच केंद्र खोले जा चुके हैं।
कस्बा सुमेरपुर में 71 वें जांच केंद्र का शुभारंभ हुआ है, उन्होने बताया कि गरीब असहाय, बृद्ध लोगो को चित्रकूट आने जाने में परेशानी होती है। अब इस जांच केंद्र से लोगो को सर्जरी छोड़कर चित्रकूट जैसी सभी सुविधाये प्रतिदिन हासिल होती रहेगी, नेत्र जांच केंद्र खुलने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन डाक्टर तरुणेद्र पयासी ने किया, आभार क्वार्डिनेटर डाक्टर राकेश गर्ग ने किया।
इस अवसर पर भाजपा के मुनीर खान, व्यापार मंडल के कृष्ण कुमार गुप्ता, रामजी गुप्ता, डाक्टर शैलेंद्र मिश्रा, आशीष गुप्ता, सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व प्रधान शीतल कुटार, अजीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शांल तथा प्रतीक चिह्न देकर किया गया।