युवक के सिर पर हंसिया मारकर किया घायल
उरई/जलौन,संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों ने युवक के साथ अभद्रता करते हुए गालीगलौज की। जब भाई ने विरोध किया तो उक्त युवकों ने हसियां से उसके सिर पर हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों को आता देखकर हमलावर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कुठौंद कस्बा निवासी ध्रुव तिवारी ने थाना पुलिस को तहरीर दी।
बताया कि बुधवार की शाम छह बजे भाई विपिन और वह ट्यूबवेल पर थे। तभी मिहोना थाना कुठौंद निवासी राजा तिवारी व शनि सिंह निवासी करमुखा थाना कुठौंद वहां आए और उससे गाली गलौज करने लगे। ध्रुव की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।