रुपये मांगने पर मारी कुल्हाड़ी, भर्ती
बिंवार । पाटनपुर गांव के लाखन पुत्र रामचरण सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव का युवक बउआ मेरे भाई सनोज के रुपये लिए हुए है।
रकम मांगने पर आरोपित ने कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। वहीं पुलिस ने सीएचसी मुस्करा में उपचार कराने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।
जरिया थाने के अतरौली गांव निवासी 35 वर्षीय रामकुमार पुत्र जागेश्वर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार को वह सवारियां लेकर राठ आ रहा था।
तभी जरिया-गुटक्वारा मार्ग पर अचानक रिक्शे का पिछला टायर निकल जाने से रिक्शे में बैठी धगवां गांव निवासी 35 वर्षीय मीरा पत्नी सोहनलाल गिरकर घायल हो गई।
साथ में चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य सवारियां बाल बाल बच गई। डा. भरत राजपूत ने बताया कि मीरा के सिर पर गंभीर चोटें आने पर उसे उरई के मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है।