आवारा कुत्तों ने दो बकरियों को मारा
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव के मजदूर की दो बकरियों को हिंसक कुत्तों ने हमला कर मार दिया। वही इस से उसका नुकसान हो गया है।
क्षेत्र के डामर गाँव के हर प्रसाद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती शाम 4 बजे अपनी बकरियों को लेकर खेतो की तरफ चराने ले गया था।
तभी अचानक चार कुत्ते आये तथा हमला कर दो बकरियों को मौके पर मार डाला। शोर मचाने पर आसपास मौजूद अन्य चरवाहों ने दौड़कर अन्य बकरियो को बचा लिया। गांव में हिंसक हो रहे आवारा कुत्तों से बकरी पालन करने वाले लोग परेशान हैं।