मौरंग के ट्रैक्टर ने मजदूर को कुचला
हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि फरार चालक को गिरफ्तार किया जाए।
मरौली खदान से बुधवार की सुबह बालू भरकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मजदूर को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर समेत चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा। सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद प्रशासन ने सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खोला गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के छावनी डेरा गांव निवासी अयोध्या (30) मजदूरी करने बांदा आ रहा था। घर से कुछ दूर निकला था कि मरौली खदान से मौरंग लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि फरार चालक को गिरफ्तार किया जाए।
जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को मनाने में जुटी रही। लेकिन ग्रामीण नहीं माने।
सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने।
काफी देर कहासुनी होने के बाद अधिकारियों की ओर से कार्रवाई और आर्थिक मदद का आश्वासन देने के बाद जाम खोला गया।