पोषण एप्प की जानकारी के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक आयोजित
कुरारा-हमीरपुर। स्थानीय विकास खंड सभागार में पोषण एप की जानकारी देने के सम्बंध में आंगनबाड़ी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बाल विकास परियोजना कुरारा की सुपरवाइजर मीना ठाकुर ने इस एप के माध्यम से बच्चों के कुपोषण को दूर करने तथा उनका डेटा लेने में आसानी होगी।
ब्लांक कोआंर्डिनेटर दीपक कुमार ने एप अपलोडिंग व संचालन की जानकारी विस्तार से दी। युनोप्स के जिला समन्वयक सिद्धगोपाल त्रिवेदी ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य के सम्बंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर कविता वर्मा, रजनी दीक्षित, योगिता सिंह, अनुराधा, निर्मला सहित विकास खंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।