मारपीट में चार लोग घायल
बांदा,संवाददाता। चचेरे भाई व बहन को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। थाना क्षेत्र के सेमरिया कुशल के मुंशी पुरवा निवासी रामशरण ने थाने में दी तहरीर में बताया कि घरेलू विवाद के चलते बड़े भाई के बेटे ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर अभद्रता व मारपीट की।
बेटा राहुल (20) व बेटी उमा (15) को भी डंडों से पीटा। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के तेंदुही गांव निवासी भगोनिया (80) घर के बाहर बैठी थी।
पुरानी रंजिश में पड़ोसी युवकों ने डंडों से पीटकर घायल कर दिया। उधर, बदौसा थाना क्षेत्र के उतरवां गांव निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो दिन पूर्व वह देवी विसर्जन से वापस घर आ रहा था।
रास्ते में रोककर आधा दर्जन दबंगों ने उसे डंडों से पीटा, जिससे वह घायल हो गया। थाने में तहरीर दी है।