मनरेगा के सोशल आडिट टीम का हुआ सेमिनार
भरुआ सुमेरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय सोशल ऑडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय सेमिनार का आयोजन विकास खंड कार्यालय के सभागार में किया गया.
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख व बीडीओ ने सोशल आडिट सदस्यों सहित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सम्बोधित किया.
कस्बे के ब्लाक सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित सेमिनार में ब्लाक प्रमुख जयनारायन सिंह यादव ने मनरेगा से जुड़े कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए सोशल ऑडिट टीम के महत्व को बताया.
उन्होंने कहा कि विभागीय ऑडिट होने के बावजूद सरकार ने मनरेगा के कार्यो में सोशल आडिट टीम पर भरोसा जताया. यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. बीडीओ दिव्या त्रिपाठी ने मनरेगा की कानूनी बारीकियों से अवगत कराया.
इस मौके पर एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता, ब्लाक समन्यवक सिद्धगोपाल यादव ने विचार रखे. संचालन मलखान सिंह यादव ने किया. इस मौके पर ग्राम प्रधान नोखेलाल यादव, आशाराम प्रजापति, अरुण कुमार, अजीत यादव, दया तिवारी, सचिव अनामिका पांडेय, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, स्वाति शर्मा, मोहनी तिवारी, रामसेवक वर्मा सहित सोशल ऑडिट टीम के सदस्यगण मौजूद रहे।