बारावफात पर निकलेगा मोहम्मदिया जुलूस
भरुआ सुमेरपुर। बारावफात को लेकर मुस्लिम बस्तियों में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. कस्बे के नेहा नर्सिंग होम चौराहा पर भव्य गेट बनाकर ईदगाह तक सजावट की गई है.
मोहम्मदिया जुलूस मंगलवार को जोहर की नमाज के बाद ईदगाह से शुरू होगा. इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन बारावफात के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
इस अवसर पर मुस्लिम बस्तियों पर खास हर्षोल्लास रहता है. इस वर्ष मंगलवार को बारावफात मनाई जा रही है. जिसके चलते कस्बे में नेहा नर्सिंग होम चौराहा पर भव्य गेट बनाने के साथ ईदगाह तक सजावट की गई है.
जुलूस मंगलवार को जोहर की नमाज के बाद ईदगाह से शुरू होगा. जबकि जुलूस का एक हिस्सा अमिलिया थोक की मस्जिद से उठेगा. जुलूस के लेकर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया है।