पुल पर मिले शव की शिनाख्त हुई
बांदा,संवाददाता। मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ गांव स्थित रेलवे पुल पर मिले शव की शिनाख्त लामा (कोतवाली देहात) गांव निवासी दिलदार (26) के रूप में हुई है।
बताया गया है कि वह बंटवारे को लेकर नाखुश और नाराज होकर घर से निकला था। सोमवार की शाम केन नदी रेलवे पुल पर दो हिस्सों में बंटा युवक का शव मिला था।
पुलिस ने अज्ञात में दर्शाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में मृतक की फोटो वायरल की गई थी।
बुधवार को मृतक के भांजे राम प्रकाश ने उसकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। मृतक के अनूप प्रजापति ने बताया कि दिलदार सपरिवार शहर के बिजलीखेड़ा में रहता था। पुलिस लाइन के सामने वैल्डिंग की दुकान किए था।
उधर, मटौंध थाना इंसपेक्टर अरविंद सिंह गौर ने कहा कि वह बंटवारे को लेकर नाराज था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। शिनाख्त हो जाने पर पोस्टमार्टम कराया गया है।