मिनी पाठा में आधुनिक अस्पताल शुरू
बांदा,संवाददाता। मिनी पाठा कहे जाने वाले पिछड़े क्षेत्र में शुमार क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से हास्पिटल एंड नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज खोला गया है।
इसका उद्घाटन एसडीएम अतर्रा ने किया। डा. विजय पांडेय ने बताया कि अस्पताल में 150 शैया की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
बाद में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। डॉ.आंचल निगम, कृतिका वर्मा, रामेश्वर सोनी, नीरज कुमार, आशुतोष, एके सिंह, बृजेश कुमार आदि चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाए वितरित की।
संतोष पांडेय, मेजर मिथलेश पांडेय, अशोक कुमार, पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन सिंह, शाहनवाज खां आदि मौजूद रहे।