होमगार्ड के सूने घर को निशाना बना, चोरो ने जेवर नगदी किए पार
उरई/जलौन,संवाददाता। रामपुरा कस्बे के एक मोहल्ला स्थित होमगार्ड के सूने पड़े घर को निशाना बनाकर चोरों ने जेवर, नगदी साफ कर दिए।
सुबह जब होमगार्ड ड्यूटी से वापस आया तो घर की कुंडी टूटी देख उसके होश उड़ गए। अंदर जाकर उसने देखा तो घर में रखे बक्से और अटैची टूटी पड़ी थी।
जबकि उनमें रखा सामान फैैला हुआ पड़ा था। रामपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी होमगार्ड गोधन राठौर रविवार की रात डायल 112 की में ड्यूटी करने माधौगढ़ गया हुआ था।
जबकि घर के अन्य सदस्य दूसरे मकान में सोने चले गए। ड्यूटी करके सोमवार की सुबह जब गोधन घर वापस आया। तो उसने घर की कुंडी टूटी हुई देखी। चोरी की सूचना उसने पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। होमगार्ड ने पुलिस को बताया कि चोर बक्से व अटैची में रखे लगभग दस हजार रुपये, चांदी की तोड़िया, बिछिया और सोने की बाली चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 55 हजार रुपये बताई है।
वहीं पुलिस का कहना है कि चोरी की सूचना पर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल होमगार्ड की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।