घर से गए प्रेमी युगल, प्रेमिका ने जहर खाकर जान दी
उरई/जलौन,संवाददाता। जालौन जिले के माधौगढ़ में एक गांव से प्रेमी युगल रविवार की रात घर से चले गए। प्रेमिका ने जहर खा लिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पिता की तहरीर पर प्रेमी व उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के रामेतपुरा गांव से शनिवार रात बीएससी की छात्रा किरन प्रेमी संग चली गई।
रविवार की रात गोहन थाना क्षेत्र के गांव कनपुरा के पास एक बाग में लड़की को बेहोशी हालत में देख खेतों में काम कर रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे गोहन एसओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेमी युगल से पूछताछ की।
लड़की ने बताया कि उसने जहर खा लिया है। पुलिस ने आननफानन में सीएचसी में भर्ती कराया। लड़की की हालत खराब देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर कोतवाल प्रवीन कुमार ने प्रेमी व उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।