मैत्री मैच में बांदा ने मौदहा को हराया
बांदा,संवाददाता। सोमवार को जिला स्पोर्टस स्टेडियम में मैत्री हाकी मैच आयोजित हुआ। बांदा और मौदहा (हमीरपुर) की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मेजबान बांदा टीम के खिलाड़ी भारी पड़े।
मौदहा टीम को बहुत आसानी से 0-3 के अंतर से हरा दिया। खेल शिक्षक शाहिद वली खां ने बताया कि इसी माह लखनऊ में हाकी मैच होने हैं। इसी की तैयारी के लिए यह मैत्री मैच खेला गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू, डीसीए सचिव वासिफ जमां खां, सपा नेता ओम नारायण त्रिपाठी सहित ज्ञानचंद्र, शब्बीर शाह, रईस अहमद, आशीष सिंह, नसीम, रामदास, बाकर खां आदि खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।