करंट से बालक और युवक की मौत

बांदा,संवाददाता। करंट की अलग-अलग घटनाओं में बालक और युवक की मौत हो गई। पहली घटना मरका के समगरा गांव और दूसरी जसपुरा के झंझरी पुरवा में हुई। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मरका थाना क्षेत्र के समगरा गांव में किशन (11) पुत्र रामबाबू शनिवार की सुबह घर के नजदीक स्थित दुकान सामान लेने गया था। अचानक विद्युत पोल में छू गया।

उसमें आ रहे करंट से वह चिपक गया। मोहल्लावासियों ने किसी तरह खंभे से उसे अलग किया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था।

उधर, जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा में गुरुवार की रात रितेश (30) पुत्र कल्लू सिंह शुक्रवार की रात घर के बाहर निकला तभी दरवाजे के पास पड़ी कटी केबिल के संपर्क में आकर करंट में चिपक गया। उसकी वहीं मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि ट्रंासफार्मर से घर के लिए आई केबिल टूटी पड़ी थी। अंधेरा होने के कारण वह देख नहीं पाया और पैर पड़ गया।

ग्रामीणों ने जब तक बिजली बंद कराई उसकी मौत हो चुकी थी। दो साल पहले शादी हुई थी। मृतक ट्रक ड्राइवर था। उप निरीक्षक पीआर गौरव ने घटनास्थल का जायजा लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker