11 से प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे विद्युत कर्मी अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। वेतन विसंगतियों, समयबद्ध वेतनमान, प्रोन्नति, आमेलन, अग्रिम वेतन वृद्धि, पेट्रोल भत्ता सहित अन्य मांगों के पूर्ण न होने से आंदोलनरत विद्युतकर्मी 11 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेंगे.
इस आशय का ज्ञापन विद्युतकर्मियों ने विद्युत वितरण के अधीक्षण अभियंता को सौंपकर अग्रिम व्यवस्था करने के लिए आगाह किया है.
विद्युत कर्मियों का आरोप है कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और उनकी जायज मांगों के प्रति किसी तरह का कदम नहीं उठा रही है.
थक हारकर उन्होंने 11 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है. इस आंदोलन में यांत्रिक संवर्ग के टेक्नीशियन कर्मी शामिल होंगे.
विद्युत कर्मियों ने बताया कि आंदोलन के क्रम में 18 अक्टूबर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.
ज्ञापन देने के दौरान देवस्वरूप उपाध्याय, मुकेश राना, संतोष वर्मा, हनीफ खान, विवेक कुमार, अरविंद कुशवाहा, महावीर सक्सेना, अंकुर प्रजापति, उत्तम सिंह, अश्विनी कुमार आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।