मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण
भरुआ सुमेरपुर। घर घर हुये कलश स्थापना के साथ कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति माँ के शक्तिपीठ सुबह से ही मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठे.
इंगोहटा के त्रिशक्ति मंदिर, बिदोखर मेदनी के पाथामाई मंदिर, बिदोखर पुरई के काली माता मन्दिर, कस्बे के गायत्री माता मन्दिर, पंचमढी मन्दिर, विंध्यवासिनी मंदिर, पाथामाई मदिर, देवगांव के कामाख्या देवी मंदिर आदि में सुबह से देवीभक्तों की भीड़ पूजन, अर्चन, दर्शन के लिये उमड पड़ी
. इस अवसर पर घरों मे कलश स्थापना के साथ जवारे बोने की परपरा का निर्वहन कर पूजन अर्चन शुरु किया गया है. पूरा क्षेत्र भोर होते ही जय माता के जयकारे से गुंजायमान हो उठता है.
मां के शक्तिपीठों के साथ साथ दुर्गा पंडालों मे कमेटियों ने महिलाओं पुरुषों के लिये अलग अलग इंतजाम किये हैं।