संदिग्ध हालत में महिला की मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। महिला की संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के मायके वालों को भी सूचना दे दी है।
माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के डिकौली गांव निवासी बबलू सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सरिता की मंगलवार की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
मृतका के मायके सूरजपुर कानपुर देहात से पहुंचे भाई अनुज व पिता ने बताया कि सरिता की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पुलिस का कहना है कि मायके वालों ने कोई आरोप नहीं लगाए है।
जांच पड़ताल की जा रही है। जबकि ससुरालीजन मौत की वजह बीमारी बता रहे है। मृतका का पति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है।