करंट की चपेट में आकर वृद्धा की मौत, चार झुलसे
उरई/जलौन,संवाददाता। घर में स्थित पशुबाड़े में काम कर रही वृद्धा करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वृद्धा को बचाने के लिए दौड़े परिवार के चार अन्य सदस्य भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए।
चारों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डकोर गांव निवासी किसान भूप सिंह यादव (65) की पत्नी भगवती (60) घर में ही स्थित पशुबाड़े में बुधवार की सुबह काम कर रही थी।
बाड़े से बिजली की लाइन निकली हुई थी। काम करते समय उन्होंने बिजली के तार पर गीले कपड़े सूखाने के लिए डाले। जैसे ही उन्होंने तार पर कपड़ा डाला।
वह करंट की चपेट में आ गई। उनको तार से चिपका देख पति भूप सिंह भी बचाने के लिए दौड़े। तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य भतीजा बृजकिशोर (45), भतीजे की पत्नी शशि (42) और भगवती की बहू विमला(40) भी एकदूसरे को बचाने में करंट की चपेट में आकर झुलस गए।
चीखपुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पहुंचकर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद पांचों लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां डाक्टरों ने वृद्ध महिला भगवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि करंट से झुलसे परिवार के चार सदस्यों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौत की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया कि परिजनों को करंट कैसे लगा था।