युवक लापता
उरई/जलौन,संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया रामनगर निवासी लालाराम प्रजापति का 19 वर्षीय भतीजा आदर्श कुमार प्रजापति शुक्रवार की सुबह घर से दुकान सामान लेने के लिए निकला।
जब वह काफी समय बाद लौटकर वापस घर नहीं आया। तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। पर कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को उसकी गुमशुदगी की तहरीर दे दी है।
परिजनों ने बताया कि उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। पिछले पांच वर्षा से इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।