रबी की बुवाई शुरू, मटर का बीज न होने से परेशान

उरई/जलौन,संवाददाता। रबी फसल की बुवाई शुरू हो गई है। फिर भी राजकीय बीज गोदाम पर मटर का बीज नहीं आया है। किसानों ने दंतेवाड़ा मटर बीज उपलब्ध कराने की मांग की है।

बीज गोदाम प्रभारी अतुल राव का कहना है कि सौ किसानों के लिए तीन सौ क्विंटल दंतेवाड़ा मटर बीज की डिमांड भेज दी गई है। बीज आते ही किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

सितंबर माह में बरसात होने से किसानों को तिलहन, दलहन फसलों की बुवाई का सही समय मिल गया। किसान मन्नू सिंह, पंकज मिहौनी का कहना है कि शुरूआत में बरसात न होने से तिल, ज्वार, बाजरा की फसलों की बुवाई नहीं हो पाई।

जिससे खेत खाली पड़े हैं। किसान मोहित सिंह,अवधेश सिंह का कहना है कि सितंबर में बरसात होने से दलहनी फसलों की अच्छी पैदावार होगी। सरकार किसानो की आय दोगुनी की बात तो करती ही लेकिन बीज गोदाम पर दंतेवाड़ा मटर का बीज नहीं भेजा है।

जबकि दंतेवाड़ा मटर की अच्छी पैदावार के साथ साथ रेट अच्छे हैं। किसानों ने डीएम से मांग की है कि पर्याप्त मात्रा में दंतेवाड़ा मटर का बीज भेजा जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker