बिजली विभाग के दो अफसर विद्दुत चोरी वालो के लिये काल, हो रही है “वाह-वाह”!
बांदा। बिजली विभाग के कर्तव्यनिष्ठ अफसर एसडीओ शत्रुघन चौहान एवं अवर अभियंता कांता प्रसाद बिजली चोरी करने वालों एवं बड़े बकाएदारों के लिए शासन एवं जनहित में आफत के पर काला बन गये है। इनकी कार्यवाई से शहर में “वाह-वाह” का वातावरण बन रहा है।
दरअसल बिजली चोरी और बड़े बकायेदारो के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई हो रही है। इसके तहत शहर में दो टीमें गठित की गई हैं।
इसी क्रम में मर्दननाका व छिपटहरी सहित कई मोहल्लों में जांच की गई। इस दौरान बिजली चोरी में दो और दोबारा कनेक्शन जोड़ने वाले तीन लोगों को पकड़ा। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।
विद्युत उप खंड पीली कोठी के तेजतर्रार एसडीओ शत्रुघ्न चौहान ने दो शहर में बड़े बकाएदारों से वसूली व बिजली चोरी रोकने के लिए दो टीमें गठित की हैं।
बड़े बकाएदारों के यहां जो बिजली काटी गई थी, वह दोबारा जोड़कर बिजली चोरी कर रहे थे। इसे रोकने के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।
अवर अभियंता कांता प्रसाद की टीम ने मर्दननाका, छिपटहरी व खाईंपार में जांच की। बन्योटा में मनोज कुमार गुप्ता के यहां 1.45 लाख रुपये बिजली का बिल बकाया था।
यहीं पर भगवानदास दीक्षित का 78 हजार रुपये बकाया है। टीम ने कुछ दिन पहले इनके कनेक्शन काट दिए थे, लेकिन दोनों के यहां बिजली की लाइन जुड़ी मिली।
इन दोनों के खिलाफअवर अभियंता कांता प्रसाद जिनकी गिनती ईमानदारों में होती है सारें दबाओ और सिफारिशों को ठुकरा तत्काल नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई ।
वहीं छिपटहरी व मर्दननाका मोहल्ला में तीन लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा । शबनम पत्नी मोहम्मद रईस (मर्दननाका), मोहम्मद अमीन पुत्र आसिफ (छिपटहरी) और परवेज पुत्र अल्ला बक्स (छिपटहरी) के खिलाफ धारा 135 के तहत एफआइआर दर्ज कराई गई।