दिव्यांगों ने उठाई पेंशन बढ़ाने की मांग
उरई/जलौन,संवाददाता। अखिल भारतीय दिव्यांग परिषद ने दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर डीएम को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इसमें दिव्यांगों की पेंशन पांच सौ रुपये बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रति माह करने, दिव्यांगों के अंत्योदय राशनकार्ड बनाने, दिव्यांगों को रोजगारपरक कार्यक्रमों से जोड़ने, लंबे अर्से से बंद चल रही डीएम की अध्यक्षता वाली दिव्यांगों की बैठक जल्द कराने, सीएमओ कार्यालय में संचालित दिव्यांग बोर्ड में दिव्यांग परिषद के एक पदाधिकारी को शामिल करने और दिव्यांगों के लिए मिलन केंद्र की स्थापना करने की मांग की है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा, आभा श्रीवास्तव, अजय सिंह, दिनेश, गोपालजी, संतोष, प्रह्लाद, जगदीशबाबू, निर्मला, बाबूराम, लक्ष्मीनारायण, कृष्णगोपाल, धर्मप्रकाश भी शामिल रहे।