सामाजिक न्याय/किसान मंच ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जनपद में बढ रहे अपराधों व किसानांे की समस्याओं के निस्तारण की मांग
उरई। जनपद में किसानों की बारिश के कारण खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा दिलाया जायें।
अपराधो ंके बढते ग्राफ पर रोक लगाई जायें जिससे लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर सके कोंच में युवती पर घातक एसिड अटैक करने वालो पर कडी कार्यवाही की जायें साथ ही किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाये किसानों की समस्याओं तथा अपराधों को बढते देखते हुए सामाजिक न्याय एवं किसान मंच ने राज्यपाल को संबोधित 11 सेत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपते हुए सभी समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
सामाजिक किसान न्याय मंच ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए मांग की है कि किसान विरोधी कृषि कानूनों को शीघ्र वापिस लिया जायें।
पंजीकृत किसानांे का शेष गेहूं अक्टूबर नवम्बर माह में सरकारी क्रय केन्द्र एमएसपी पर पुनः खरीद सुनिश्चित की जायें।
निजी नलकूप किसानो का विद्युत कनेक्शन 15 अक्टूबर तक अबिलम्ब कराया जायें। जनपद की सभी खराब सडकों का शीघ्र निर्माण कराया जायें। निजी नलकूप किसानों से अक्टूबर 2021 से मई 2022 8 माह तक का ही विद्युत बिल जमा कराया जायें।
बुन्देलखण्ड के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक विद्युत बिल में छूट प्रदान की जायें। जनपद में हो रही लूट घसोट एवं बढते अपराधियों की गतिविधियों पर शीघ्र लगाम लगाया जायें।
बारिश के कारण जिन किसानों की मूंग, उडद तिल आदि खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जायें। कोरोना से मृतक लोगों के आश्रितों को जीवकोपार्जन हेतु अनुदान राशिएवं रोजगार दिया जायें।
नगर में सरदार पटेल चैराहे के निर्माण को पूर्ण कराकर सुन्दरीकरण कराया जायें। कोंच नगर में घातक एसिड अटैक करने वाले अपराधियों को शीघ्र पकडकर उन्हे कडी से कडी सजा दिलाई जायें।
इस मौके पर सुरेश निरंजन भैयाजी, संतोष राजपूत, ओमप्रकाश शाहू, प्रकाश निरंजन, राघुराज सिंह, महेश सिंह, शिवराम सिंह, मानसिंह, सलीम, राघवेन्द्र जाटव आदि लोग मौजद रहें।