बाबा के दर्शन को 352 श्रद्धालु रवाना
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के करीब चार महीने बाद शुरू हुई केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक उत्साह है।
यात्रा के पहले दिन सोनप्रयाग से 12 बजे तक 352 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया। इसके अलावा 14 स्थानीय लोग भी केदारनाथ को रवाना हुए।
कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए देवस्थानम बोर्ड ने गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। सभी यात्रियों को सभा मंडप से ही बाबा के दर्शन कर लौटना पड़ रहा है।
केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होते ही एक बार फिर से केदारनाथ पैदल मार्ग और यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है।
स्थानीय लोगों द्वारा हालांकि कपाट खुलने के दौरान ही होटल, रेस्टोरेंट और ढ़ाबों में तैयारी पूरी कर ली गई थी किंतु कोविड के चलते यात्रा शुरू न होने से उनके प्रतिष्ठान बंद थे। शनिवार से स्थानीय लोगों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए हैं।
गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ में यात्रियों की चहलकदमी शुरू हो गई है। केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड द्वारा पूरी तैयारी है।
यात्रियों को गर्भ गृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभा मंडप से ही 6 फीट की दूरी रखते हुए दर्शन की सुविधा है। यात्रियों को थाली, प्रसाद, चंदन और घंटी बजाने की अनुमति नहीं दी गई है।