हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन सम्पन्न
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त भवन सभागार में हिन्दी दिवस के उपलक्ष में बुंदेली और खड़ी बोली हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक बुंदेली रचनाएं तथा खड़ी बोली हिन्दी की रचनाओं की प्रस्तुतियां हुईं।
इस कार्यक्रम में लोक भूषण सुकवि- साहित्यकार पन्नालाल “असर” विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। मुख्य अतिथि के रूप में कथाकार डॉ निधि अग्रवाल रहीं। अध्यक्षता कथाकार अजय दुबे ने की।
हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ पुनीत बिसारिया ने सभी कवियों-साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन पंकज अभिराज ने किया।
आयोजन में कवि-शायर राजकुमार”अंजुम, साकेत सुमन चतुर्वेदी, निहालचंद शिवहरे, गीतकार भगवान सिंह कुशवाहा “राही”, सुकवि अजय साहू आदि कवियों एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने काव्य पाठ किया ।