शिक्षक शिक्षार्थियौ का मार्ग दर्शक होते है: डॉ० भवानीदीन
हमीरपुर| वर्णिता संस्था के तत्वावधान मे विमर्श विविधा के अन्तर्गत सामयिक संदर्भ मे शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षक दिवस के पखवाड़े मेआज संस्था के अध्यक्ष डा भवानीदीन ने कहा कि शिक्षक संस्कारों का सृजन कर्ता होता है,शिक्षक की समाज के समोत्थान मे अहम भूमिका होती है।
इसे नकारा नहीं जा सकता है,शिक्षक शिक्षार्थियों का मार्गदर्शक होता है, उसकी सोच सकारात्मक होनी चाहिए, शिक्षा के माध्यम से ही समाज को एक नयी दिशा दी जा सकती है, शिक्षा बहुआयामी होती है।
शिक्षक को हमेशा अध्यापन मे अद्यतन( अपडेट) रहना चाहिए, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डा भवानीदीन ने मा ज्वाला देवी इन्टर कालेज के प्रबन्धक गुलाब सिह को श्रेष्ठ प्रबन्धन तथा वहां के लगभग दस शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
सम्मान पाने शिक्षकों मे प्रधानाचार्य जीतेश सिंह, पंकज त्रिपाठी, रोहित, रोहित सिहं, शिव बाबू, श्वेता, पुष्पेन्द्र एव सोविन्द आदि प्रमुख रहे,अध्यक्ष ने अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया।कार्यक्रम में धीरज शुक्ला, सुरेश सोनी एवं छात्र उपस्थित रहे।संचालन डा लालता प्रसाद ने किया।