करंट की चपेट से छात्र की हुई मौत
हमीरपुर। करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई! मौत की घटना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया!
जानकारी के अनुसार बिवाँर कस्बा निवासी हिमांशु (15) पुत्र स्वर्गीय चंद्र वर्मा कक्षा सात का छात्र है! पिता की कैंसर जैसी भयावह बीमारी के चलते कई साल पहले मौत हो गई थी!
जिससे वह अपने मामा के घर बचपन से रह रहा था! हिमांशु की मां क्रांति दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी!
उसके मामा के घर में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य प्रगति पर था! जिसमें मिस्त्री द्वारा लाइट की डोरी को हटाने को कहा गया जिस पर हिमांशु ने डोरी हटानी चाही तभी वह करंट की चपेट में आ गया और घायल हो गया जिसको आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया! मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया है!