मुफ्त शिक्षा देकर फैला रहे ज्ञान का उजियारा
हमीरपुर। जहां कोरोना काल में शिक्षा को लेकर आए दिन अभिभावक व छात्रों द्वारा कोचिंग व स्कूल संचालकों से मांग की जाती है। वहीं ऐसे में कोचिंग चलाने वाले शिक्षक अमित दक्ष ने न केवल संक्रमण काल में ऑनलाइन कक्षाएं चला कर 78 छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी।
वहीं मौजूदा में भी वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 49 छात्रों को तीन बैच चला कर पढ़ा रहे हैं।मुस्करा के धौहल गांव निवासी अमित दक्ष के अनुसार उन्हें गरीबी के चलते एमएससी तक पढ़ाई करने में तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ा!
खेतों में मेहनत मजदूरी कर माता-पिता ने किसी तरह उन्हें शिक्षित कराना चाहते थे! ऐसे में अमित दक्ष ने इंटर पास करने के बाद छोटी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया! जिस से मिलने वाले रुपयों से आगे की शिक्षा ली और कंपटीशन की तैयारी भी की!
इसी बीच मन में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने का मन हुआ और वर्ष 2014 में मुख्यालय में कोचिंग खोल दी!
जिसमें संपन्न परिवार के छात्र-छात्राओं से मिलने वाले शुल्क से कुछ हिस्सा बचा कर गरीब छात्रों को कॉपी किताब की व्यवस्था कराकर उन्हें अलग से निशुल्क शिक्षा देने का कार्य शुरू कर दिया!
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में ऑनलाइन शुल्क क्लास चलाई गई! उस दौरान 39 छात्र इंटरमीडिएट एवं 20 छात्र हाई स्कूल व 18 छात्र कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्र जुड़े रहे हैं!
वहीं मौजूदा में निशुल्क शिक्षा के लिए अलग-अलग कक्षाओं के 3 बैच बना रखे हैं! जिसमें 49 छात्र गणित व भौतिक विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं!
जिन्हें उनके द्वारा निशुल्क पुस्तक के अलावा कॉपी की भी व्यवस्था कराई जाती है! ताकि रुपयों के अभाव में किसी भी छात्र की पढ़ाई वंचित ना हो सके!
3 बैच में पढ़ने वाले संपन्न परिवार के छात्रों से निर्धारित शुल्क लिया जाता है! जिसमें कोचिंग संचालन मे होने वाले खर्च के साथ गरीब परिवार के छात्रों के लिए किताब व कॉपी की व्यवस्था कराई जाती है!