बहन के साथ छेड़खानी के विरोध में शोहदों ने भाई को पीटा, वीडियो वायरल
बांदा,संवाददाता। यूपी में बांदा जिले के नवाब टैंक में कजली मेला के दौरान बहन को छेड़ने का विरोध करने पर शोहदों ने भाई को बेल्ट और घूंसों से मारा
। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। शोहदे युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे, लेकिन कोई भी बचाने नहीं पहुंचा। छेड़छाड़ की शिकार युवती शहर के अतर्रा चुंगी की है। मेले में भारी भीड़ होने के बावजूद वहां एक भी सिपाही नहीं था।
लगभग आधे घण्टे तक चले हंगामे के बाद आरोपी शोहदे भाग निकले। मामले का वीडियो भी सामने आया है। सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दबंग मारपीट कर फरार हो गए।