यमुना में युवक ने छलांग लगाई
बांदा,संवाददाता। तिंदवारी क्षेत्र के जौहरपुर गांव के मजरा पचासा डेरा निवासी रामलखन निषाद ने बृहस्पतिवार को शाम उफनाई यमुना में पुल से छलांग लगा दी।
फतेहपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बेंदाघाट चैकी इंचार्ज ओम प्रकाश फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुल की आठवीं व नौवीं कोठी के बीच रखे रामलखन निषाद के कपड़े कब्जे में ले लिए। संतोष निषाद ने कपड़ों और चप्पल से उसकी शिनाख्त की।
गोताखोरों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के चलते वह नाकाम रहे। पत्नी सुनीता देवी, बहन सुमित्रा समेत घाट किनारे सुबह तक डटे रहे।