मेसी को क्रिप्टो करेंसी भी देगा पीएसजी
टोक्यो। दुनिया के स्टार फुटबालर लियोन मेसी भी क्रिप्टो करेंसी के प्रशंसकों में शामिल हो गए हैं। उनके नए क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बताया है कि मेसी को दिए गए पैकेज में फैन टोकंस शामिल है।
मेसी का पीएसजी से सालाना करार करीब 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) का हुआ है। इसमें कितने प्रतिशत क्रिप्टो करेंसी का हिस्सा है, इसकी पुष्टि क्लब ने नहीं की है।
क्लब का कहना है कि मेसी को बड़ी संख्या में ये टोकन मिले हैं। फैन टोकंस एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी होती है। इसको रखने वाले लोग, इसका इस्तेमाल क्लब के फैसलों में वोटिंग के लिए कर सकते हैं।
इस वर्ष इंग्लिश प्रीमियम लीग की चैंपियंस रहे मैनचेस्टर सिटी क्लब और इटली के एसी मिलान क्लब ने भी इसी तरह के टोकन लांच किए हैं।
मेसी के पूर्व क्लब बाíसलोना ने भी पिछले वर्ष टोकन शुरू किए थे। बिटक्वाइन और अन्य डिजिटल करेंसी की तरह फैन टोकंस की भी एक्सचेंज पर ट्रेडिंग की जा सकती है। इनके दाम में भी काफी उतार-चढ़ाव होता है।
बेल्जियम के स्टार स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकू ब्रिटेन की रिकार्ड 97.5 मिलियन पाउंड (करीब 10 अरब रुपये) ट्रांसफर फीस के साथ इटली के इंटर मिलान से वापस पुराने क्लब चेल्सी से जुड़ गए हैं।
यह ब्रिटेन की दूसरी सबसे बड़ी ट्रांसफर फीस की राशि है। इससे पहले हाल ही में 100 मीलियन पाउंड (करीब 10 अरब 25 करोड़ रुपये) की ट्रांसफर फीस के साथ जैक ग्रीलिश एस्टन विला से मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए थे