गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
अभिनेत्री व मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehna Vasisth) बीते लंबे वक्त से पोर्नोग्राफी केस को लेकर चर्चा में हैं
। ऐसे में अब मुंबई की एक सत्र अदालत ने गहना की मालवानी पुलिस स्टेशन में दर्ज दूसरी प्राथमिकी के संबंध में दी गई अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।
इसके साथ ही ये मामला मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। बता दें कि फरवरी 2021 में गहना वशिष्ट पहली एफआईआर के बाद गिरफ्तार की गई थीं और करीब 6 महीने तक जेल में रहने के बाद उन्हें बेल मिली थी।
गहना को तीन प्रोड्यूसर्स के साथ पोर्न फिल्मों बनाने के आरोप पर गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें राज कुंद्रा के हॉटशॉट ऐप पर रिलीज किया गया। याद दिला दें कि राज कुंद्रा भी 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिए गए थे।