2.14 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी बिजली
भोपाल। देश में सौर ऊर्जा के न्यूनतम टैरिफ में मध्य प्रदेश ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुधवार को नीमच सोलर परियोजना के लिए लगाई गई बोली में दो रुपये 14 पैसे प्रति यूनिट का रेट आया है।
जबकि इससे पहले देश में सबसे सस्ती बिजली शाजापुर सोलर परियोजना से मिल रही थी। वहां दो रुपये 33 पैसे प्रति यूनिट का रेट मंजूर हुआ था।
न्यूनतम ऑफर के आधार पर नीमच सोलर पार्क की 160 मेगावॉट की यूनिट-एक के लिए 2.14 रुपये और 170 मेगावॉट की यूनिट-दो के लिए 2.14 रुपये प्रति यूनिट पर टाटा पॉवर की टीपी सौर्या लिमिटेड का चयन हुआ है।
जबकि 170 मेगावॉट की यूनिट-तीन के लिए 2.15 रुपये प्रति यूनिट दर के लिए दुबई की अल जोमेह एनर्जी एंड वॉटर कंपनी को चुना गया है।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि यह परियोजना करीब एक हजार हेक्टेयर भूमि पर 1750 करोड़ के निजी निवेश से स्थापित की जाएगी।
इससे मार्च 2023 तक बिजली उत्पादन शुरू होने का लक्ष्य है। परियोजना स्थापना के दौरान करीब 2500 और परियोजना संचालन में करीब पांच सौ लोगों को रोजगार मिलेगा।