गुम है किसी के प्यार में’ के नए प्रोमो में दिखा रेखा का जादू
‘गुम है किसी के प्यार में’ पॉप्युलर टीवी शो है। दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं और टीआरपी चार्ट में यह टॉप 5 में रहता है। बीते लंबे वक्त से इस शो में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रेखा के आने खबरें थीं। अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। मेकर्स ने इसका धड़कने बढ़ाने वाला प्रोमो रिलीज कर दिया है।
रेखा प्रोमो में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। उनकी कशिशभरी आवाज स्टोरी में ट्विस्ट की ओर हिंट कर रही है। प्रोमो के साथ स्टारप्लस ने कैप्शन दिया है, फर्ज के आगे एक बार फिर मजबूर खड़ा है प्यार। अब क्या फैसला सुनाएगी फर्ज और मोहब्बत की ये दास्तान।
रेखा प्रोमो में अपने आइकॉनिक लुक में दिख रही हैं। उन्होंने कांजवरम साड़ी, बड़े झुमके वेलवेटी लिपस्टिक और मांग में सिंदूर लगा रखा है।