गयादीन अहिरवार बने कालपी बार संघ के अध्यक्ष
उरई/जलौन,संवाददाता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहसील परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। मतदान के बाद हुई मतगणना के बाद गयादीन अहिरवार ने अपने प्रतिद्वंदी रवि तिवारी को 30 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए।
निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयवीर सिंह यादव की मौजूदगी में सुबह 10 से 3 बजे तक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान हुआ। चुनाव में 92 अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।
इसमें गयादीन अहिरवार को 61 तथा उनके प्रतिद्वंदी रवि तिवारी को 31 मत हासिल हुए। ज्ञात हो कि इससे पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष तथा संयुक्त मंत्री के पदों में एक-एक उम्मीदवार के द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए।
जिसके चलते इन सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। अध्यक्ष पद के चुनाव की वजह से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की की दिनभर गहमागहमी रही।