महिला ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत
उरई/जलौन,संवाददाता। एट थाना क्षेत्र के सतोह निवासी मीनू ने आइजी कारागार लखनऊ व अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि पति नीरज उरई जेल में बंद है।
सात जुलाई को जेल अधिकारियों ने उसके पति से फोन पर बात कराते हुए उससे 35 हजार रुपये जमा कराने की बात कही और रुपये न देने पर पति को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।