पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। पिकअप लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झांसी जनपद के गुरसराय थाना क्षेत्र के कुरैठा निवासी अंगद (25) दोपहर बाइक से उरई आया था।
शाम पांच बजे राठ रोड ओवरव्रिज के पास पहुंचा, तभी संकटा माता मंदिर के पास पिकअप चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अंगद गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिकअप चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बाइक सवार हेलमेट लगाए था।